लुधियाना 14 नवम्बर
केंद्र में मोदी सरकार महिलाओं के लिए तरह-तरह की स्कीम लॉन्च करती रहती है। उन्हीं में से एक स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत भाजपा के जिला महामंत्री नरेंदर सिंह मल्ली के द्वारा मल्ली फार्म की पार्किंग में एक कैंप लगा कर गरीब महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन वितरित करने के लिए फार्म भरे। इस मौके पर भाजपा पंजाब के प्रदेश महामंत्री अनिल सरीन विशेष रूप से शामिल हुए।इस कैंप में गरीब महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दिए जायेंगें। भाजपा महामंत्री अनिल सरीन ने जानकारी देते हुए कहा की केंद्र सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी, ठेले या सड़क किनारे दुकान चलाने वालों के लिए एक लोन स्कीम शुरू की है।जिसका नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना है।लॉकडाउन के कारण ऐसे दुकानदारों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा है। इनकी आजीविका पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है। इस स्कीम का मकसद रेहड़ी-पटरी और छोटी दुकान चलाने वालों को सस्ता कर्ज देना है। इस स्कीम को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के नाम से भी जानते हैं। इस मौके पर मंडल प्रधान केसव गुप्ता,दिलबाग संधू,नरेश अरोड़ा,सवर्ण अत्री,अजय गोस्वामी आदि मौजूद थे।
Kommentare