लुधियाना 04.02.2023
राजन गुप्ता, अध्यक्ष ने बताया कि श्री अमरनाथ यात्रा में लगने वाले भंडारों के संगठन श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर्स आर्गनाइजेशन (सेबलो) की आम सभा की बैठक दिनांक 05/02/2023 दिन रविवार को प्रातः11:00 अंबाला, हरियाणा में होगी।
श्री एच के चुग, महासचिव ने बताया कि मिटिंग में यात्रा मार्ग के दोनों रूट पहलगांव एवं बालटाल से पवित्र गुफा पर लगने वाले समस्त भंडारों के प्रतिनिधि पूरे भारतवर्ष से इस मीटिंग में शामिल होंगे ।
यह भी सूचित किया जाता है कि सबलो का मुख्य उद्देश्य यात्रा के दौरान लंगर संगठनों और तीर्थयात्रियों की समस्याओं का आकलन करना और उनका समाधान कराना है। इस बैठक में भंडारा लगाने के लिए अनुमति पत्र प्राप्त करने के लिए लंगर संस्थाओं के आवेदन पत्र श्राइन बोर्ड में भेजने के लिए भरे जायेगें और लंगर संगठनों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।
श्री विजय मेहरा, कोषाध्यक्ष ने बताया कि इस मीटिंग में आगामी यात्रा 2023 के लिये आवेदन पत्र भरे जायेगें व यात्रा 2022 में भंडारो व यात्रियों को जिन जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा उन सभी सम्बन्धित विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।
श्री पंकज सोनी, पी आर ओ (PRO) ने बताया कि इस बार श्रावण पूर्णिमा/रक्षा बंधन 30 अगस्त को पड़ेगा और इस वर्ष की यात्रा की घोषणा नहीं हुई है और इसका निर्णय श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की मीटिंग में लिया जाएगा।
श्री फकीर चंद वर्मा ने बताया कि आगामी यात्रा 2023 की अवधि ओर तैयारीयो पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।
सेबलो के प्रतिनिधिमण्डल ने 27.01.2023 को श्री राहुल सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी व श्री विकास आनंद, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी से की और उसमें जो चर्चा हुई उसकी भी विस्तृत जानकारी से सभी सदस्यों को अवगत कराया जाएगा।
सदस्यों से जानकारी प्राप्त करने के बाद चिन्हित की गई समस्याओं को श्राइन बोर्ड के उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और उनका समाधान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
Kommentare