google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 35 वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में किया गया भूमि पूजन

लुधियाना 6 फरवरी

शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 35वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में गऊघाट शिव मंदिर करोना महामारी से जगत के कल्याण,देश में सुख समृद्धि हेतु हवन यज्ञ व भूमि पूजन मंदिर कमेटी प्रधान सतीश महाजन,भाजपा नेता गुरदेव शर्मा देबी, पार्षद चौधरी यशपाल ,शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के चेयरमैन चरणजीत भार्गव,प्रधान सुनील मेहरा,पवन लहर की अध्यक्षता में किया गया |

आगामी 28फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा निकाली जाने वाली 35वीं विशाल शोभा यात्रा के महाकुंभ में देवाधि देव महादेव,भगतों पर खुशियों का खजाना लुटाने आ रहे है | इस मोके यात्रा को निर्विघ्न संपन्न होने के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की और हवन यज्ञ में सभी सदस्यों ने आहुतियाँ डाली | इस मौके स्वामी देवेश्वरानन्द महाराज जी ने कहा कि जो भगवान भोलेनाथ के रथ की रस्सी को खींचता है भगवान भोलेनाथ जन्मजन्मांतर के पाप नष्ट कर देते है | हवन यज्ञ में महिला संकीर्तन मंडल की सरोज वर्मा,प्रीति शर्मा,पिंकी,मंजू ग्रोवर, पूजाशर्मा ने भोले बाबा का गुणगान किया। मीटिंग में श्री राम शरणम् झांसी रोड के प्रमुख अश्विनी बेदी जी भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए पधारे। अश्वनी बेदी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्य चांदी के रथ पर विराजमान होकर स्वर्ण स्वरूप में परिवार समेत भोले बाबा भगवान त्रिलोकीनाथ भगतों को दर्शन देने के लिए निकलेगे | आप सभी लोग विशाल शोभा यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बने। भाजपा नेता गुरदेव शर्मा देबी ने कहा कि शिव की बारात जीवन में खुशियां बाटने के लिए निकलती है।

शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के चेयरमैन चरणजीत ने कहा कि रथयात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है | प्रधान सुनील मेहरा,सतीश महाजन ने कहा कि गऊघाट मंदिर से पूरी रथयात्रा मार्ग को चांदी के झाड़ू से साफ़ जायेगा | अश्वनी महाजनऔर प्रवीन शर्मा ने कहा कि देवों के देव महादेव बहुत भोले है वो एक लोटा जल से खुश हो जाते है | सुरिंदर अग्रवाल,पियूष अग्रवाल ने कहा कि शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र भगवान भोलेनाथ का रथ ,गणपति महाराज जी का रथ और बाला जी का रथ होगा जिसके दर्शन कर भक्त लोग अपना जीवन सफल करेंगे । उन्होंने कहा कि घंटा घर चौंक ,मातारानी चौंक , संगलावला शिवाला में तीनों रथो की महाआरती की जाएगी जो कि देखने योग्य होगी । संजय थापर ने कहा कि यह शोभायात्रा दरेसी से दोपहर 3 बजे आरम्भ होगी !जो प्रताप बाजार माता रानी चौक ,घंटाघर चौक ,चौड़ा बाजार ,निक्कमाल चौक ,,ख्वाजा कोठी चौक से होती हुई संगळा वाला शिवाला , वापिस गऊघाट स्थित शिव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी।पवन मल्होत्रा ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के साथ कमेटी की ओर से 100 से ज्यादा युवाओ की सेवा भी ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए लगाई गयी है !बृजमोहन महंत ने कहा कि चौड़ा बाजार में भोले बाबा को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे अमन टंडन ने कहा कि शिवरात्रि की आगामी मीटिंग 13फरवरी को महंत नारायण पुरी, दिनेश पुरी की अध्यक्षता में श्री संगला वाला शिवाला में सुबह 10 बजे की जाएगी।हवन यज्ञ की समाप्ति पर भोले बाबा की महा आरती की गई।इस अवसर पर गुलशन टंडन, वंश गुप्ता, अश्वनी महाजन, ओपी भारद्वाज, महेंद्र चौहान, जसमीत सिंह, अंकुश गुप्ता, अमित गुप्ता, विजय गुप्ता, वेद भंडारी, सीएम विज, मुकेश, राकेश गुप्ता, रिंकू तागडी, पारस सूरी, हरीश शर्मा बॉबी, हरकेश मित्तल,नीरू मित्तल, जितेंद्र नंदा, राकेश धवन राजीव अरोड़ा, उमेश सोनी, एडवोकेट मनीष, लवीश भार्गव आदि उपस्थित रहे।

Comentários


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page