>>>>मेले में आने वाले भक्तों व संत समाज की सुरक्षा हेतु उचित पुलिस प्रबंध होंगे-कुलदीप चाहल
लुधियाना 24 अक्टूबर
डेरा सलेम टाबरी के गद्दीनशीन एवं अखिल भारतीय सनातन धर्म किन्नर समाज के प्रमुख महंत माई भोली महंत जी के सानिध्य व् हलका उत्तरी के विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा की सरपरस्ती में जय बापू गंगा राम घोरी शाह जी का दो दिवसीय 19वां वार्षकि मेला तथा भंडारा आज 25 अक्तूबर को डेरा सलेम टाबरी के बाहर,मेन चर्च रोड, नजदीक गैंड लुक पैलेस,सलेम टाबरी में बड़े धूमधाम एवं श्रद्धाभाव के साथ करवाया जा रहा है।डेरा सलेम टाबरी ट्रस्ट द्वारा लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल,ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शुभम अग्रवाल,एडीसीपी मनिंद्र बेदी,एसीपी उत्तरी दविंद्र चौधरी,एसीपी राजेश शर्मा,एसएचओ सलेम टाबरी इंस्पेक्टर बिटन कुमार,एसएचओ थाना कोतवाली इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह,एसएचओ दरेसी इंस्पेक्टर अवतार सिंह व इंचार्ज सुरक्षा इंस्पेक्टर सुखजीन्द्र सिंह को मेले में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।मेले का निमंत्रण स्वीकार करते हुए पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल व ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शुभम अग्रवाल ने कहा कि मेले में आने वाले तमाम श्रद्धालुओं व संत समाज की सुरक्षा हेतु लुधियाना पुलिस द्वारा विशेष उचित प्रबंध किए जाएँगे साथ ही ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहेगी।इस मौक़े जानकारी देते हुए शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,आप नेता तजिन्द्र सिंह राजा व डेरा सलेम टाबरी के सेवादार संजय पहलवान ने बताया कि मेले की तैयारियाँ मुकम्मल की जा चुकी है व सेवादारों को विभिन्न सेवा प्रभार सौंपे गये है।इस दौरान मेहंदी की रस्म भी अदा की जाएगी।
उक्त पदाधिकारियों ने बताया कि डेरा सलेम टाबरी के गद्दीनशीन माई भोली महंत जी के सानिध्य में जय बापू घोरी शाह दाता सरकार व माता शीतला जी का झंडे की रस्म डेरा सलेम टाबरी व डेरा कक्का धौला गाँव में बड़े ही हर्षोल्लास से अदा करके मेले का आगाज़ किया गया है। उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को होने वाली महफ़िल ए क़व्वाल की रात में प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक मास्टर सलीम,माशा अली,गुरदास मान के शिष्य अमरिन्द्र बॉबी,कमल ख़ान,कव्वाल शौकल अली दीवाना,मुनवर अली अपने गीतों एवं कव्वालियों से पीरों की महिमा का गुणगान करने पहुँच रहे हैं वहीं दो दिवसीय मेले में मंच का संचालन प्रसिद्ध एंकर सुरिन्द्र बावा करेंगे।इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए दो दिवसीय मेले के दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है।डेरा सलेम टाबरी के गद्दीनशीन माई भोली महंत जी व अन्य सेवादारों द्वारा महानगर वासीयों को परिवार सहित मेले व भंडारे में शामिल होने का खुला निमंत्रण दिया है।इस मौके डेरा सलेम टाबरी के विनोद कुमार,चंद्र सिंह,शिवसेना नेता वरुण खन्ना,वंश कुमार, हैप्पी कुमार,सौम्या महंत,विक्की गिल, योगेश बांसल,विशाल बांसल,हैप्पी सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments