>>>>>ट्रांसपोर्ट मंत्री रहते बस की बाडी को लेकर लगे दोष पर जनता को दे जवाब
लुधियाना 24 मई
श्री हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने लुधियाना लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार व प्रदेश कांग्रेस प्रधान अमरेंद्र राजा वार्डिग से सवाल करते हुए पूछा की 2019 में बठिंडा लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडने के बाद जब उनकी हार हुई बावजूद इसके वो पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार जैसे अहम पद पर रहे व मंत्री भी बने लेकिन वो कोई ऐसे 5 काम बताए जोह उन्होंने बठिंडा की जनता की बेहतरी के लिए किए हो
मेहता ने राजा पर मौकापरस्त राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा की गिद्दडवाहा की जनता ने उनपर पूर्ण भरोसा जताते हुए उन्हें कई बार विधायक व मंत्री बनाया व प्रदेश प्रधान का पद मिला लेकिन उन्होंने हमेशा मौके का फायदा उठाने की कोशिश की और 2019 में बठिंडा तथा 2024 में लुधियाना की जनता को गुमराह करने के लिए निशाना बनाया क्योंकि उनका एक ही मकसद खुद सांसद बनकर पत्नी को विधायक बनवाना है जबकि जनता को उसके हाल पर तरसने के लिए छोड़ा हुआ है
मेहता ने आरोप लगाते हुए कहा की राजा व उनकी पत्नी लुधियाना व बठिंडा की जनता को बताए की उन्होंने पिछले 5 वर्षो में बठिंडा शहर के लिए कोई 5 काम किए हो जोह जनता की बेहतरी के लिए हो
मेहता ने उन पर सवाल उठाते हुए कहा की पंजाब के जालंधर गोबिंदगढ़ से बस ट्रक की बॉडी लगवाने के लिए लोग दूर दराज से आते है लेकिन अपने मंत्री पद के दौरान राजा ने राजस्थान से बॉडी लगाकर प्रदेश प्रभारी को लाभ पहुंचाया उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री भगवंत मान जब भी विधानसभा में राजा पर सवाल उठाते है तो राजा विधानसभा से भाग जाते है अगर राजा खुद को निर्दोष मानते है तो खुलकर जनता की अदालत में इस बात का जवाब दे उन्होंने कहा की राजा द्वारा बठिंडा की तरह लुधियाना की जनता की वोटो को भी अपने शौंक के लिए बर्बाद किया जायेगा
Comments