google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

महंगाई को लेकर कांग्रेसियों का अनोखा प्रदर्शन


>>>>दिवाली से पहले पब्लिक ने पंजाब व केंद्र सरकार को भेजे महंगी रेत, बजरी, दूध, दही, आटा के स्पेशल महंगाई गिफ्ट

लुधियाना, 15 अक्टूबर

महंगाई को लेकर आम पब्लिक त्रस्त है। रूपये की वैल्यू गिरती जा रही है और रोजमर्रा की चीजें पहुंच से बाहर हो चुकी है। चाहे मौसम त्यौहारी चल रहा है, दीवाली भी कुछ दिन दूर है लेकिन लोगों के चेहरों पर महंगाई ने खर्चे की हवाईयां उड़ाई हुई है। जबकि सरकारें अपने सत्ता के मजे लेने में व्यस्त है। इसी को देखते हुए लुधियाना भाजपा दफ़्तर के सामने घंटाघर चौक में पब्लिक ने कांग्रेसियों के साथ मिलकर पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता परमिंदर मेहता की अगुवाई तले आपे से बाहर हुई महंगाई को लकर एक अनोखा रोष प्रदर्शन किया। जिसमें महंगी रेत-बजरी, दूध, दही, घी, तेल, पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, सब्जियां, दालें व अन्य खाद्य सामग्री आदि रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली वस्तुओं के प्रतीकात्मक (सांकेतिक) रूप में गिफ्ट बनाकर प्रदर्शित किए गए। इस अवसर पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमिंदर मेहता ने बताया कि यह महंगे गिफ्ट जो कि आम पब्लिक की जेब से बाहर हो रहे है, को दिवाली पर्व के मद्देनजर महंगाई से पिस रही जनता की ओर से अफसरशाही के माध्यम से पंजाब की आप सरकार व केंद्र की मोदी सरकार को भेजे जाएंगे ताकि यह गिफ्ट पाने के बाद सत्ता के नशे में मदमस्त इन सरकारों को पब्लिक पर कुछ रहम आ सके। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी ने पंजाब मेंं सत्ता हासिल करने के लिए लोगों को कुर्सी पर बैठते ही हरे पैन से राज्य वासियों को बड़ी बड़ी राहतें देने की घोषणाएं की थी, जिसमें प्रमुख तौर पर रेत-बजरी के दाम भी कम करना था। लेकिन आज हालात यह बन चुके है कि भगवंत मान सरकार ने अपने छह महीने के कार्यकाल में ही प्रदेश में रेत-बजरी दामों को इस स्थिति पर ला खड़ा कर दिया है कि जो आम पब्लिक को रेत की जो ट्राली 3000 रुपये तक मिल जाती थी आज वो 8000 रुपये के करीब मिल रही है। यही हाल बजरी का भी है। जैसे आम आदमी का घर बनाने का सपना चकनाचूर हो चुका है। वही कंस्ट्रक्शन वर्क सहित विकास कार्य ठप्प पड़ चुके है। जिससे मजदूर, दिहाड़ी दार मिस्त्री, कारपेंटर, पेंटर सहित संबंधित कामों में जुड़े लोग त्योहारों के दिनों में भी बेरोजगार होकर अपने घरों में परेशान बैठे है। वहीं घरेलू रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में रोजाना वृद्धि करके केंद्र की मोदी सरकार आग में घी डालने वाला काम कर रही है। व डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट होना हर वस्तु के दामों को आगे और बढ़ाने का संकेत देकर लोगों के जीवन में अनिश्चितता भरती जा रही है। मेहता ने कहा कि उपरोक्त दोनों सरकारें एक दूसरे की पूरक है तथा आम व मध्यम वर्ग के विरोधी होते हुए केवल अपने मुनाफाखोर बड़े मित्रों को खुश करने में जुटी हुई है। केवल चुनावी सीजन में छल्लेदार भाषणों के जरिये पब्लिक को गुमराह कर रही है। आज सरकार सत्ता में आने के बाद अपनी पार्टी के और विस्तार व सत्ता आनंद में जुट जाती है। पूरे देश में महंगाई पर बात करने वाली कांग्रेस पार्टी ही है। इसलिए आम जनता को चाहिए कि वह अपने स्तर पर भी महंगाई के खिलाफ आवाज को पंजााब व केंद्र सरकार के बहरे कानों तक पहुंचाए।इस रोष प्रदर्शनी में कांग्रेस नेता सर्बजीत सिंह बंटी, हेमंत जैन,राजिंदर सहोता, राजेश सिधु,सुनील मेहरा,अरुण मूंग,राजेश राजा,अशोक कुमार,गगन ओबराय,हर्ष मेहता इत्यादी विशेष तौर पर उपस्थिति थे।


Comentarios


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page