लुधियाना 6 February 2022
भाजपा उम्मीदवार गुरदेव शर्मा देबी ने विधानसभा सैंट्रल के वार्ड-54, शिवाजी नगर, माली गंज धर्मशाला, गणेश नगर, मुश्ताक गंज में नुकक्ड़ जनसभाओ को संबोधित किया। वार्ड-60 स्थित दरेसी रोड, जनकपुरी की गली न. साढ़े 6 , सैंसी मोहल्ला व अमरपुरा के विभिन्न क्षेत्रों में डोर-टू-डोर प्रचार किया। इस दौरान देबी ने बाबा लाल दयाल मंदिर में नतमस्तक होकर आर्शीवाद लिया। देबी ने पिछले 10 वर्ष में विकास के रुप में पिछड़े विधानसभा सैंट्रल के विकास को पटरी पर लाने का भरोसा स्थानीय लोगो को देते हुए कहा कि कांग्रेसी विधायक के कार्यकाल में हुए छुट-पुट विकास कार्यो में प्रयोग की गई घटिया स्तर की सामग्री की निष्पक्ष जांच कर सरकारी फंडों का दुरपयोग करने वालो को जेल की सलाखों के पीछे पंहुचाया जाएगा।
भाजपा की तरफ से जारी संकल्प पत्र में पंजाब में भाजपा सरकार बनने पर जनता को मिलने वाली सहूलतों का जिक्र करते हुए कहा कि बुर्जुगों, विकलांगो व विधवाओं को सम्मान के साथ जीवन यापन करने के लिए प्रतिमाह तीन हजार रुपये पैंशन के रुप में मिलेंगे। वहीं शिक्षक, चौंकीदार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ में सहित अन्य कच्चे कर्मचारियो को स्थाई नौकरी देने की व्यव्स्था होगी।
इस अवसर पर स्वामी निरवेश्वर नंद जी व महंत बृजमोहन , सुनील मेहरा, अश्वनी महाजन, चौधरी यशपाल, नीरज वर्मा, चरणजीत भार्गव, सतीश महाजन, पवन मल्हौत्रा, प्रवीण शर्मा, सरोज वर्मा,प्रीती शर्मा, विजय चायल, कपिल कत्याल, रोहित सानन, गुरदीप चावला, राज कुमार अग्रवाल, सुरिन्द्र सूद, मोंटी गुप्ता, तरुण जैन, अनमोल सिंह, विक्की सहोता, राजीव अरोड़ा, राजीव कालड़ा, राजीव शर्मा, किरपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, इंद्रपाल सिंह, मुकेश भट्टी, गुरचरण सिंह, गगनदीप सिंह, पवन वर्मा,सुरिन्द्र वर्मा, मनिन्द्रजीत बेदी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
コメント