23/11/2023
पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से एक शिष्टमंडल सुनील मेहरा की अध्यक्षता में नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल से मिला। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पहले नए पुलिस कमिश्नर को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।इस मौके पर सुनील मेहरा ने बताया कि लुधियाना होज़री , साइकिल निर्माण , साइकिल के पुर्जे , ऑटो पार्ट्स , स्टील स्क्रैप , इलेक्ट्रॉनिक हब और विभिन्न अन्य व्यापार और उद्योग संघों जैसे विभिन्न उद्योगों के समूह की भूमि है ।वही महानगर में कानून व्यवस्था की स्थिती दयनीय है। महानगर में दिन दहाड़े लूटपाट और हत्याओं से संबंधित कई घटनाएं प्रतिदिन घट रही है।जो कि व्यापारियों के लिए एक चिंता का विषय है।वही हौजरी के पीक सीज़न के दौरान और अन्य औद्योगिक उद्देश्यों के लिए कई व्यापारियों और व्यवसायियों ने लुधियाना आना बंद कर दिया है । जिसके परिणाम स्वरूप भारत के मैनचेस्टर शहर कहलाए जाने वाले लुधियाना का कारोबार 50 % तक कम हो गया है।राष्ट्रीय हिंदू मंच पंजाब के अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि कानून-व्यवस्था की अशांति के डर से कई उद्योगपति और व्यवसायी राज्य से बाहर चले गये हैं और अपने व्यवसायों को पड़ोसी राज्यों में स्थानांतरित कर रहे है उन्होंने महानगर में बढ़ रहे गैंगस्टर पर नकेल डालने की अपील भी की।पुलिस कमिश्नर ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि एक तरक्कीशील समाज के निर्माण के लिए व्यापार का सुचारु रूप से चलना आवश्यक है। व्यापारियों को आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा और सभी बिजनेस सेंटर्स और फोकल पॉइंट्स पर सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा। चाहल ने कहा कि जल्द ही व्यापारियों से एक बड़ी मीटिंग कर उनको सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया जाएगा।वही गैंगस्टर,लुटेरों से निपटने के लिए एक प्लान भी तैयार किया जा रहा हर।इस मौके पर पवन लहर,पवन मल्होत्रा,एडवोकेट मुनीश आहूजा,सौरव कालिया आदि मौजूद रहे।
Σχόλια