google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

पंजाब मे कडाके की सर्दी के बीच छुट्टियों को लेकर शिक्षामंत्री का आया बड़ा बयान सामने

07/01/2024

इस समय पूरा पंजाब कडाके की सर्दी से कांप रहा है स्कूली बच्चे और अभिभावक ठंड में स्कूलों में फिर से छुटियां होने का इंतजार कर रहे है लेकिन शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने साफ कर दिया है कि कडक़ती सर्दी के बावजूद भी स्कूलों में अब और छुट्टियां नहीं होंगी। उन्होने कहा कि वह भी महसूस कर रहे हैं कि सर्दी बहुत है, लेकिन शैक्षिक कैलेंडर के हिसाब से अभी छुट्टी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष स्टूडेंट्स को 230 दिन स्कूल जाना जरूरी होता है लेकिन इस सैशन में बाढ़ के चलते पहले ही काफी छुट्टियां हो चुकी हैं, जिसके कारण अभी छुट्टियां करना संभव नहीं है।

बैंस ने कहा कि इस साल लोकसभा चुनाव भी हैं, जिसके चलते बोर्ड परीक्षा भी फरवरी में शुरू की जा रही हैं। इसलिए छात्रों के पास स्कूलों में आकर रिवीजन करने का बहुत कम समय है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में शहर के स्कूलों में बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और ग्लाडा से जगह लेकर नए स्कूल बनाए जाने की योजना तैयार की गई है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए उन्होंने लुधियाना के विधायकों से कल मीटिंग भी की है ताकि जगह चिन्हित की जा सके।


コメント


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page