google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

पंजाब, चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में भूकंप के झटको से हिली धरती

11/01/2024


दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब व हरियाणा सहित कई राज्यो मे दोपहर में भूकंप के झटको से धरती हिल गई झटके का अहसास होते ही लोग घरों से बाहर के लिए दौड़े। ऑफिसों में काम कर रहे लोग भी कामकाज छोडक़र इमारतों से बाहर आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 रही है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर था।फिलहाल कही से भी जान-माल की हानि की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर समेत जम्मू-कश्मीर के पूंछ इलाके में भी महसूस हुए।अभी-अभी बड़ी खबर सामने आई है। मिली खबर के अनुसार एक बार फिर चंडीगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हिंदूकुश में 6.3 तीव्रता से झटके महसूस हुए। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर, पंजाब व हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। वहीं पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप में झटके महसूस किए गए हैं। अफगानिस्तान का फैजाबाद का इलाका भूकंप का केंद्र था।

क्यों आता है भूकंप?पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।

Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page