google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

Good NEWS ! इतने रूपए तक घटेंगे Petrol-Diesel के रेट

17/01/2024

बस, कुछ दिन का और इंतज़ार करें, देश की जनता के लिए अब गुड न्यूज़ आने वाली हैसब कुछ ऐसे ही चलता रहा तो सरकार जल्द ही पैट्रोल डीज़ल की कीमतों में कटौती का ऐलान करेगीपेट्रोल-डीजल के दाम में 5 से 10 रुपये तक गिर सकते हैंआम आदमी को जल्द ही राहत मिल सकती हैअप्रैल 2022 के बाद से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला हैग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत घट रही हैक्रूड ऑयल के भाव लुढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं भारत में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा था, लेकिन जल्द ही आपको खुशखबरी मिलने

वाली है


तेल कंपनियों को मुनाफा

रिपोर्ट के मुताबिक तेल कंपनियों का मुनाफा दिसंबर 2023 तिमाही तक बढ़कर 75000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता हैतेल कंपनियों के बढ़ते मुनाफे को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि कंपनियां आम जनता को राहत दे सकती हैपेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती कर सकती हैमुनाफे में बढ़ोतरी के साथ ही तेल कंपनियों ने प्राइसिंग रिव्यू के संकेत दिए हैं

रिपोर्ट के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 10 रुपये प्रति लीटर का प्रॉफिट मार्जिन हो सकता हैकंपनियां इस मार्जिन को तेल की कीमतों में कटौती कर ग्राहकों को दे सकती है


कच्चे तेल की कीमत

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते तेल कंपनियों का मुनाफा बढ़ा हैहायर मार्जिन के चलते तेल कंपनियों को तगड़ा मुनाफा हुआ है वहीं उन्हें होने वाले घाटे की भरपाई भी हो चुकी है वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड को 5826.96 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ वहीं भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) को सितंबर 2023 तिमाही में 8244 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआदेश की तीनों बड़ी तेल कंपनियों में सरकार सबसे प्रमुख प्रमोटर और मेजॉरिटी शेयरहोल्डर है वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में तीनों ऑयल कंपनियों की कंबाइड नेट प्रॉफिट ₹57,091.87 करोड़ रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 से 4,917% अधिक रहा

Yorumlar


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page