google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

एल एस एस की आगामी शानदार प्रस्तुति " जो डूबा सो पार " का मंचन 24 मार्च को गुरु नानक भवन में

लुधियाना, 23 मार्च

लुधियाना नगर की प्रमुख संस्था लुधियाना सांस्कृतिक समागम द्वारा कल 24 मार्च को एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुंबई से 18 कलाकार भाग ले रहे हैं इस म्यूजिकल प्रोग्राम का शीर्षस्क ' जो डूबा सो पार " है । इस संबंधी जानकारी देते हुए लुधियाना सांस्कृतिक समागम के अध्यक्ष सुनील कांत मुंजाल ने पत्रकार सम्मेलन में एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बताया कि संस्था वर्ष 1999 में शुरू की गई थी और इस संस्था द्वारा सफलतापूर्वक 119 कार्यक्रम आज तक आयोजित किए जा चुके हैं। जो कि एक रिकॉर्ड है ।

उन्होंने कहा कि इस संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों में अनेक बड़े-बड़े फिल्मी सितारों ने भाग लिया । संवाददाता सम्मेलन में संस्कृतिक समागम की तरफ से गौरव सहगल , असीम नागपाल , संजय गुप्ता ने बताया कि यह 18 कलाकार अमीर खुसरो का अपने गुरु निजामुदीन औलिया के साथ संबंध को क्वाली और वार्तालाप करके बताएंगे । इन कलाकारों की एक टीम कल 24 मार्च को गुरु नानक भवन में यह कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी जो लगातार 90 मिनट चलेगा । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी विरासत और संस्कृति में युवा पीढ़ी को जागरूक करना है । बिना किसी इंटरवल यह कार्यक्रम जारी रहेगा।

Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page