google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

"उत्तर प्रदेश बहुत जल्द बनेगा देश का सबसे बड़ा उद्योगिक प्रदेश"

लुधियाना 23 दिसंबर

अटल औद्योगिक विकास परिषद प्रतिनिधि मंडल की माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री आवास पर अत्यन्त सौहार्द्यपूर्ण मुलाक़ात हुई और कई विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। मीटिंग बहुत ही सफल रही और हमारी सभी बातों को माननीय मुख्यमंत्री ने बहुत गंभीरता से लिया ।उत्तर प्रदेश बहुत जल्द देश का सबसे बड़ा उद्योगिक प्रदेश बनेगा। 19 तारीख को सम्पन्न मीटिंग मे अटल औद्योगिक विकास परिषद सद्स्यो द्वारा 235000 करोड के निवेश प्रस्ताव दिया गया था। जिसमे से कुछ इकाइयो का काम पूर्ण हो गया है तथा शेष का विकास जारी है। पिछ्ली मुलाकात मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चियो को स्कूटी प्रदान करने की मंशा जाहिर की थी तथा इसके लिये किफ़ायती मोडेल विकसित करने के लिये आग्रह किया था, उक्त स्कूटी भी माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गयी। वार्तालाप के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री राम उग्रह शुक्ल ने कहा कि हम लोग अकबरपुर कानपुर देहात मे 450 एकड भूमि मे औद्योगिक पार्क विकास हेतु भूमि सुनिश्चित किये है। तथा इस प्रकार अकबरपुर भविष्य मे ग्रेटर नोयडा की बराबरी करेगा, इस पर माननीय मुख्यमन्त्री ने कहा कि ग्रेटर नोयडा तो 33,000 एकड मे बना है जबकि कानपुर झांसी राजमार्ग पर 48000 एकड मे अद्योगिक नगर की स्थापना हेतु भूमि अधिग्रहण हो रही है। अतः आप लोग यह सुनिश्चित कर ले कि आपकी भूमि सरकार मे प्रस्तावित परिक्षेत्र मे तो नही आ रही है। इसके उपरांत हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने मार्च 2024 मे मुख्यमंत्री के मुख्य आथित्य मे सेमिनार आयोजित करने की इक्षा प्रकट की इस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा ठीक है आप आवेदन पत्र दे दिजिये हम उसके तैयार है तथा उसके लिए हमारा पूरा सहयोग रहेगा । हम लोग अनुभव करते है कि माननीय मुख्यमंत्री जैसा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सौभाग्य मे आजादी के बाद पहली बार प्राप्त हुआ है, और हमको पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश शीघ्र ही विकसित उत्तर प्रदेश देश का उद्योगिक हब बनेगा अटल पूर्वांचल उद्योगिक विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष टी आर मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष राम उग्रह शुक्ल सी एम डी एवन साइकिल के सरदार ओंकार सिंह पहवा अनूप शंखधर, राजेश सिंह मदन अग्रवाल डी पी मिश्रा,रविन्द्र तिवारी विवेक गुप्ता अध्यक्ष टेकस्टाइल सीता पुर विजय चौहान आदि से माननीय मुख्यमंत्री से मुलाक़ात हुई।

Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page