लुधियाना 6 मई
कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देने वाले पुराने कांग्रेसी वरुण मेहता को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक व लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार व विधायक अशोक पराशर पप्पी व उत्तरी विधायक मदन लाल बग्गा व पश्चिमी विधायक गुरप्रीत गोगी तथा विधायक कुलवंत सिद्धू की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल करते हुए कहा की वरुण मेहता जैसे कर्मठ निडर समर्पित होकर निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले युवा नेता के आने से पार्टी और मजबूती से चुनाव प्रचार करेगी पाठक ने कहा की कांग्रेस व भाजपा का कुनबा निरंतर खाली होता जा रहा क्योंकि दशकों तक इन पार्टियों की सेवा करने वालो ने देख लिया की इन पार्टियों की लीडरशिप मौका परस्त हो गई है व बस अपने कार्यकर्ता व नेता की अनदेखी कर अन्य मौका परस्त नेताओं को मौका दिया जाता है जबकि वही आम आदमी पार्टी में हर कार्यकर्ता व नेता की मेहनत का पार्टी सम्मान करती है व पंजाब विधानसभा चुनावो के बाद सरकार बनने के बाद सभी कार्यकर्ताओं व नेताओ को बनता मान सम्मान दिया गया जिससे पार्टी के लिए कार्य करने वालो का मनोबल बढ़ गया है
वरुण मेहता ने कहा की उन्होंने 29 वर्ष तक कांग्रेस पार्टी की सेवा की वार्ड प्रधान से लेके प्रदेश पदाधिकारी तक निस्वार्थ भाव से कार्य किया लेकिन अब राहुल गांधी व प्रदेश की लीडरशिप पार्टी को पतन की तरफ धकेल रहे है इसलिए हर दिन सैंकड़ों नेता पार्टी को छोड़कर आप का दामन थाम रहे है मेहता ने कहा की आम आदमी पार्टी वाकई आम आदमी के हित की बात करते हुए उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए ठोस कदम उठा रही है आज के महंगाई के समय में स्वास्थ्य सुविधाएं आम जन की पहुंच से बाहर हो चुकी है इसलिए सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक खोलकर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाया जा रहा हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी देकर उनका उज्ज्वल भविष्य किया और जल्द ही महिलाओ को 1000 रुपया मासिक देने का वायदा भी पूरा किया जायेगा इसी बात से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी का दामन पकड़ा है इस अवसर पर पंजाब सरकार में उप चेयरमैन परमवीर सिंह, पूर्व पार्षद सुशील राजू थापर, ब्लॉक प्रधान बॉबी शर्मा , ताजिंद्र राजा व अन्य ने पार्टी का आभार व्यक्त किया
留言