google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

क्षत्रिय समाज को एकजुट करने के लिए जिला स्तर पर शुरु होगा सदस्यता अभियान - तंवर,राणा

लुधियाना 4 सितम्बर ,

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन मध्यप्रदेश स्थित इन्दौर में मथुरा महल मे आयोजित हुआ। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में आर्थिक आधार पर आरक्षण को सशक्त करने पर विचार, राजपूत छात्रवृति, महापुरूषो के इतिहास के साथ छेड़छाड पर रोक लगाने,युवा वर्ग के बहुपक्षीय विकास, जातिय आरक्षण के विरुद्ध संघर्ष सहित पाठयक्रम में राजपूत महापुरूषो के इतिहास को शामिल करवाने की प्रकिया जैसे अन्य ज्वलंत मुद्दो पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर व पंजाब अध्यक्ष डिंपल राणा अधिवेशन की सफलता का श्रेय समूह नेतृत्व को देते हुए कहा कि देश भर से शामिल हुए क्षत्रिय समाज ने अपने हितों की रक्षा का संकल्प कर आर्थिक आधार पर आरक्षण व क्षत्रिय समाज के महापुरुषों के इतिहास की जानकारी पाठ्य पुस्तकों में शामिल करवाने पर जोर देते हुए उन्होने कहा कि जल्दी देश भर में इसके लिए जिला स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। वहीं जिला स्तर पर सदस्यता अभियान शुरु कर संगठन को मजबूत किया जाएगा। प्रदेश स्तरीय नेतृत्व इसके लिए रुररेखा तैयार करेगा।

अधिवेशन में महाराजा पद्मश्री रघुबीर सिंह जी बहादुर सिरोही, विधायक श्री हजूर महाराज राज्यवर्धन सिंह नरसिंहगढ़, पूर्व सांसद महाराजा रणविजय सिंह,कुंवर नरिन्द्र सिंह राजा नरेन्द्र सिंह डूंगरपुर (मथुरा), पूर्व सांसद आनन्द मोहन सिंह, महाराजा बलवंत सिंह आवागढ के प्रपौत्रे युवराज अम्बरीश पाल सिंह,विजय सिंह परिहार,अनिल सिंह चंदेल,रामवीर सिंह सिकरवार,पूर्व सांसद आनंद मोहन युवराज यशप्रताप सिंह सिंह जूदेव छत्तीसगढ़,महारानी अमृता सिंह जशपुर रानी, राजस्थान से महेंद्र कवर बसई,राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डा. ए.पी सिंह एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, महसभा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष डिंपल राणा, हिमाचल के अध्यक्ष पवन ठाकुर व महामंत्री सुरेन्द्र ठाकुर, दिल्ली से डी.पी सिंह, युवा के कार्यकारी अध्यक्ष शातन्नू चौहान,चंडीगढ से अरविन्द्र राणा,पंजाब के महामंत्री संत सिंह व डी.एस राणा,रविश ठाकुर,धर्मपाल नेगी विशेष तौर पर उपस्थित हुए ।

राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजक व महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह परिहार, महामंत्री अनिल चंदेल व मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवाल ने अधिवेशन में शामिल अतिथियो व पदाधिकारियो का धन्यवाद कर स्मृति चिन्ह भेंट किए।







Comentários


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page