लुधियाना, 2 अगस्त
BKTK Garment Exhibition द्वारा लुधियाना के टेक्सटाइल उद्योग को प्रफुलित करने के उद्देश्य से होटल रेडिसन ब्लू में 3 दिवसीय शो 23 आगामी 6 अगस्त से 8 अगस्त तक आयोजित होगा । यह शो टेक्सटाइल सेक्टर के लिए इतना लाभ दायक साबित होगा जिससे लुधियाना नगर का नाम विश्व भर में सम्मान से लिया जायेगा ।
इस शो का श्रेय लुधियाना के प्रमुख उद्योगपति एयं समाजसेवी तरुण जैन बावा को जाता हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत के साथ अपनी टीम को साथ लेकर इस काम को अंजाम दिया। तरुण जैन बावा एसोसिएशन की गवर्निंग कौंसिल के चेयरमैन है। इस टीम में श्री बावा के साथ भजन कपूर प्रधान है , अतुल सहगल उपप्रधान , बलविंदर सिंह सनम महासचिव , पुनीत अरोड़ा वित्त सचिव , विनय जैन संगठन मंत्री एवम मीडिया एडवाइजर , ऋषभ जैन चीफ एडवाइजर , के साथ साथ सरबजोत सिंह तलवार , कण्व जैन , करण कोछड़ , सुनील सहगल , कपिल जोशी , कपिल अरोड़ा , अमित सेतिया , पुनीत जैन बावा , राहुल जैन , आशु मखीजा कार्यकारिणी सदस्य है । यह सभी टीम सदस्य इस शो को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। इन तीन दिनों में 6 अगस्त से 8 अगस्त तक देश के कोने कोने से गारमेन्ट व्यापारी और ख़रीददार इस शो में भाग लेंगे ।
Comments