google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

विधानसभा सैंट्रल में 17 वर्ष बाद अकाली-भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए 50 क्रिश्चियन परिवार

7 February 2022


विधानसभा सैंट्रल में सुरिन्द्र डाबर को चुनाव मैदान में उस समय बल मिला जब वार्ड-54 के कांग्रेस इंचार्ज रमन रमेश मसीह की प्रेरणा से 50 क्रिश्चियन परिवारों ने अकाली-भाजपा को अलविदा कह कांग्रेस के हाथ का दामन थाम लिया। वर्णनीय है कि उक्त परिवारों ने भाजपा नेत्री अनिता क्लेरेंस व क्लेरेंस स्टीफन की अध्यक्षता मे 17 वर्ष बाद अपने पुराने घर कांग्रेस में वापिसी की है। विधायक सुरिन्द्र डाबर ने पार्टी में शामिल हुई मारथा, पुष्पा, अजबरी, नीना, प्रवीण, अन्नू, चीना, मधू, डेजो, अैलेस, रीना भुआ, हन्ना, नीलम, रानी, पिंदा, सोनिया, कोमल, बाडोत, प्रवीण, माही, रमन, हलीना, नीमा,रोजी, संबोटी, पम्मी भाई, पम्मी, शमोन, लाडी जी, निक्की, गोगा, बबले, चोन्ना, नवगिस, मिक्की, डेजो, मिक्की, राजू, राहुल, जीजां, लरूखा, नीलम, पप्पू नीरू, मोनिका, शीबां, सीलीबंदा, रीची, हन्ना को सिरोपे पहन कर कांग्रेस में घर वापिसी करने पर स्वागत किया।


सुरिन्द्र डाबर ने उक्त परिवारों की घर वापिसी पर कहा कि व्यक्ति जहां मर्जी घूम ले मगर जो स्कून उसे अपने घर व परिवार के साथ मिलता है। ऐसा सकून उसे कहीं और नहीं मिलता। रमन रमेश मसीह ने कांग्रेस में लौटे परिवारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिश्चियन समाज को जो सम्मान कांग्रेस ने दिया है। ऐसा सम्मान कोई राजनितिक दल समाज को चाह कर भी नहीं दे सकता। इस अवसर पर रमेश कुमार,एरनेटस पाल, रेव विक्रांत, रेव अविनाश कुमार, रोबोट गिल, सुरिन्द्र मसीह, इकबाल सिंह, जस्टीन हंसराज, नाथ मसीह, राकेश माटा, परमिन्द्र गिल, पम्मा, रोबिन गिल, जस्टीन पुस्सी, विवेक, प्रिंस, रोबिन, राहुल गिल, प्रेम मसीह, सुनील, रोबिन, जौनसन, रिंकू रोबट, रमेश चोपड़ा, राजीव कपूर, चरणजीत, महिन्द्रपाल, काला, बौवी, राजू, पीटर, दीपू व अन्य भी उपस्थित थे ।

Comentários


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page